51वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण शिविर जल्द

- प्रशिक्षण शिविर के लिए प्रदेश भर से 27 महिला खिलाड़ियों का हुआ चयन

वैन (भिवानी ब्यूरो - हरियाणा - 09.11.2022) :: आगामी 26 से 30 नवंबर तक आंध्र प्रदेश में आयोजित होने वाली 51वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला के गांव कोंट में 11 नवंबर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर के लिए प्रदेश भर से 27 महिला खिलाडिय़ों का चयन किया गया है, जिनके चयन के लिए हिसार जिला के गांव बिठमड़ा के डीसीएम विद्यालय में ट्रायल आयोजित की गई थी। यह जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव संदीप कोंटिया ने बताया कि 8 नवंबर को हिसार में उनकी देखरेख में ट्रायल आयोजित की गई थी। ट्रायल में प्रदेश भर से सैंकड़ों महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया था, जिनमे से 27 खिलाडिय़ों का चयन 51वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को हैंडबॉल खेल की तकनीकियों के बारे जानकारी दी जाएगी तथा अपने प्रतिद्वंदी की कमी को अपनी जीत का आधार बनाकर हैंडबॉल की बारीकियां बताई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाली सभी खिलाडिय़ों को हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रधान दिग्विजय सिंह चौटाला ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेश अहलावत, डीएसओ पलवल धुरेंद्र हुडा, हैंडबॉल कोच हरिस्वरूप, प्रमिंद्र, मनजीत सिंह ढ़ांडा, सुरेंद्र, महिला कोच पूनम सोनीपत, कार्यालय सचिव परमवीर सिवाच आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment