मीडिया परिवारों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा आदेश अस्पताल - डा. गिल

- पांच गांवों को गोद लेगा आदेश अस्पताल, देगा नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं - डा. गिल

वैन (कुरुक्षेत्र ब्यूरो - हरियाणा) :: आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल ने घोषणा की है कि पत्रकारों व उनके परिवारों को आदेश अस्पताल की तरफ से नार्मल डिलिवरी, ऐबूंलेंस व ओपीडी की सुविधा बिल्कुल नि:शुल्क दी जाएगी और इसके अलावा सभी तरह के टेस्टों, सर्जिकल, आईसीयू, आईडीपीएस, कार्डियोलॉजी में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। डा. गिल बुधवार को अस्पताल के प्रशासनिक भवन में पत्रकारवार्ता कर रहे थे। डा. गिल ने कहा कि वहीं आदेश अस्पताल पांच गांवों को गोद लेकर वहां पर स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल नि:शुल्क देगा और जल्द ही इन पांच गांवों का चयन कर लिया जाएगा। डा. एचएस गिल ने कहा कि यह जनता का विश्वास है जिसकी बदौलत आदेश अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के उच्च योग्य चिकित्सक अस्पताल में आने वाली सभी आपात स्थितियों में रोगियों को श्रेष्ठ उपचार उपलब्ध करवा रहे हैं और रोगियों का उन्नत तकनीक की स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल में जब संक्रमण तेजी से फैला तो आदेश ने कोविड अस्पताल के रूप में अतुलनीय योगदान दिया और यहां के चिकित्सकों ने कर्मठता, दक्षता व कत्र्तव्यनिष्ठा के साथ काम करके दिखाया है। डा. एचएस गिल ने कहा कि देश की हर तरह की उच्च स्तरीय व अत्याधुनिक तकनीक अस्प्ताल में मौजूद है और जिसकी बदौलत यहां के चिकित्सक रोगियों पर आने वाली हर तरह की विकट परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं और हरियाणा प्रदेश में आदेश एक ऐसा संस्थान है जहां हर तरह की जटिल बीमारियों का उपचार यहां के अनुभवी चिकित्सक सशक्त ढंग से कर रहे हैं। डा. गिल ने जानकारी दी कि इस अस्पताल में हृदय रोग विभाग, मूत्र रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, त्वचा सम्बंधित रोग, फिजियोथेरेपी, न्यूरो सर्जरी, बच्चों की सर्जरी, कान, नाक, गला, मेडिसिन विभाग, मनोचिकित्सा चिकित्सा, पेट सम्बंधित रोग, प्रसुति एवं स्त्री रोग, छाती व टीबी रोग और दंत चिकित्सा विभाग कार्य कर रहे हैं और और हर विभाग में दो से पांच चिकित्सकों की टीम हैं। उन्होंने बताया कि देश के नामाचीन चिकित्सकों की फेहरिस्त में शामिल डा. रवि तिवारी न्यूरो सर्जन, डा. सौरभ गुप्ता यूरोलोजी, हार्ट स्पेशलिस्ट डा. सुमीन कौशिक, बच्चों की सर्जरी के माहिर डा. विवेक विश्वनाथन, डा. नितिन टांगरी , डा. अपारजोत कौर, छाती व टीबी, नाक, आंख, गला रोग स्पेशलिस्ट डा. विनीत पांचाल, डा. राजेन्द्र ऑर्थो सर्जन, डा. सुजीत दास , डा. साना जफर आई सर्जन, डा. उदय सिंह डढवाल, डा. सरबजीत सिंह सामान्य सर्जरी विभाग, डा. अभिषेक अग्रवाल रेडियो डायगेनसिस विभाग को संभाले हुए हैं और इनकी देखरेख में रोगियों को बड़ा लाभ मिला है जिसके साकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। डा. गिल ने बताया कि अगर हृदय रोग की बात करें तो कार्डियोलॉजी विभाग ने 360 सफल आप्रेशन किए हैं। इसके अलावा पिछले 6 महीनों में 1522 डायलसिस व 3 हजार आंखों के आप्रेशन किए गए हैं। डा. गिल ने बताया कि रोगियों की सहायतार्थ प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र स्थापित किया गया है ताकि सस्ते रेटों पर दवाईयां उपलब्ध हो सकें और इसके साथ-साथ अल्ट्रा मॉडर्न मशीन से युक्त ब्लड बैंक कार्य कर रहा है ताकि आपात स्थिति में रोगियों को रक्त के लिए भटकना न पड़े। चेयरमेन ने कहा कि करनाल से अंबाला तक सडक़ पर होने वाली दुर्घटनाओं के अधिकतर घायलों को यहां लाया जाता है और अस्पताल का ट्रामा सेंटर सडक़ दुर्घटना में घायल लोगों का जीवन बचाने में वरदान साबित हो रहा है। क्योंकि घायलावस्था के शुरूआती समय में रोगी को सशक्त उपचार मिलना बेहद जरूरी होता है और इस डयूटी को यहां के चिकित्सक बाखूबी निभा रहे हैं। गिल ने कहा कि आदेश पहला अस्पताल है जो एम.आर.आई, सी.टी. स्कैन, अल्ट्रासाऊंड व एक्सरे की सुविधा रोगियों को अति न्यूनतम रेटों पर उपलब्ध करवा रहा है और आईसीयू, आईसीसीयू, पेन क्लिनिक, कैथ लैब स्थापित है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में कोविड आरटी-पीसीआर लैब 24 घंटे कार्य कर रही है और आयुष्मान भरत कार्ड धारक, रिटायर आर्मी के जवानों के लिए ईसीएचएस, सभी इंशयोरेन्स कंपनियों व टीपीए की कैशलेस सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए आदेश निरंतर संकल्पशील है और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं को यहां शामिल किया जा रहा है । जिससे यहां के लोगों को गंभीर रोगों के उपचार के लिए बाहरी राज्यों व शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। गिल ने कहा कि जो उपचार किसी समय देश के गिने-चुने महानगरों में उपलब्ध था लेकिन आज आदेश अस्पताल में एक ही छत के नीचे यह सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। एचएस गिल ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में आदेेश अस्पताल व मेडिकल कॉलेज इस तरह से काम करता रहेेगा और रोगियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सफल रहेगा। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसीपल डा.बी.एल.भारद्वाज, ब्रिगेडियर अमरजीत सिंह, डा. बलबीर सिंह मेडिकल सुप्रीनटेंडेंट, डा. नरेश ज्योति डिप्टी मेडिकल सुप्रीनटेंडेंट, प्रबंधक हरिओम गुप्ता, डा. गायत्री, मेजर धर्म सिंह चहल, संजू सहित आदेश का अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

Responses

Leave your comment