Menu
भले ही बिहार में शराब बंदी हो गयी हो लेकिन आज भी शौकीनों में कोई कमी नहीं आई है ...इस शौकीन को पूरा करने के लिए शराब के तस्कर सक्रिय हैं जो अन्य प्रान्तों से शराब लाकर कुशीनगर में स्टोर करते हैं और फिर समय देखकर उसे बिहार में पहुंचा देतें हैं. कुशीनगर पुलिस कई बार यूपी बिहार की सीमा से शराब बरामद कर चुकी हैं। एक बार फिर तरयासुजान और सेवरही थाने की पुलिस ने 4 हजार से अधिक शीशी शराब बरामद किया है पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है पकड़े गये तीनों शराब तस्कर स्थानीय स्तर पर अवैध शराब बनाने का भी काम करते थे पुलिस ने अवैध शराब बनाने के लिए प्रयोग होने वाला फर्जी होलोग्राम , शीशी ,ढक्कन के साथ ही कच्ची शराब बनाने में प्रयोग किया जाने वाला नौसादर , स्प्रिट भी बरामद किया है.पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपी शराब बनाने के साथ ही उस बिहार में ले जाकर उंचे दामों में बेचते थे।
On Tue, Jun 5, 2018