Menu
दिल्ली ब्यूरो :: एम्स नई दिल्ली में कई अलग-अलग विभागों में अर्जेंट वैकेंसी निकली है। इन पदों पर सिर्फ एक इंटरव्यू के जरिए सेलेक्शन्स किए जाएंगे। 8 से 10 दिन में एम्स आवेदन लेगा, इंटरव्यू कराएगा और सेलेक्शन भी कर लेगा। इन विभागों में है वैकेंसी एनेस्थेसियोलॉजी पेन मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर - 20 पद ऑन्को एनेस्थेसियोलॉजी (IRCH) - 12 पद पैलिटिव मेडिसिन (IRCH, NCI, JHAJJAR) - 08 पद कार्डियक एनेस्थेसियोलॉजी - 06 पद न्यूरो एनेस्थेसियोलॉजी - 10 पद रेडियो डायग्नोसिस - 02 पद कार्डियोवैस्कुलर रेडियोलॉजी एंड एंडोवैस्कुलर इंटरवेंशंस - 05 पद न्यूरोइमेजिंग एंड इंटरवेंशनल न्यूरो रेडियोलॉजी - 04 पद क्रिटिकल एंड इंटेंसिव केयर - 05 पद रेडियोथेरेपी - 01 पद मेडिकल ऑन्कोलॉजी - 1 पद मेडिसिन- 05 पद इमर्जेंसी मेडिसिन - 06 पद मेडिसिन (ट्रॉमा) - 11 पद रियूमेटोलॉजी - 01 पद न्यूरो सर्जरी - 22 पद पेडियाट्रिक सर्जरी - 01 पद फॉरेंसिक मेडिसिन - 02 पद लैबोरेटर ऑन्कोलॉजी - 02 पद लैब मेडिसिन - 03 पद माइक्रोबायोलॉजी - 01 पद कार्डियोलॉजी - 02 पद कार्डियक थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी - 03 पद सर्जरी - 04 पद सर्जरी ट्रॉमा - 18 पद प्लास्टिक सर्जरी एंड रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी - 07 पद एनाटॉमी - 01 पद बायोफीजिक्स - 02 पद हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन - 11 पद बायोकेमिस्ट्री - 01 पद क्लिनिकल हीमैटोलॉजोटी - 01 पद फीजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन - 01 पद वैकेंसी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना है। आप aiims.edu या aiimsexams.ac.in से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरकर इस पते पर भेज दें:- ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार, एकेडेमिक सेक्शन, एम्स, नई दिल्ली। आपका आवेदन दिए गए पते पर 27 अप्रैल 2021 तक पहुंच जाना चाहिए। योग्यता - एमबीबीएस डिग्री, एमसीआई या स्टेट मेडिकल काउंसिल या डीएमसी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पीजी डिग्री या पास सर्टिफिकेट, एमडी/ एमएस/ डीएलबी/ एमएचए/ पीएचडी व अन्य संबंधित सर्टिफिकेट्स जिसके आधार पर आप अप्लाई कर रहे हैं। पूरी डीटेल आप आगे दिए गए नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
On Thu, Nov 21, 2024
On Wed, Nov 20, 2024