विश्व पैरा एथलेटिस चैंपियनशिप में तिगड़ाना के संदीप ने जीता रजत

वैन (भिवानी, हरियाणा ब्यूरो - 18.05.2023) :: इटली के जेसोलो में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिस चैंपियनशिप में भारतीय दल ने दो स्वर्ण व तीन रजत पदक हासिल किए। इसी क्रम में जिला के गांव तिगड़ाना निवासी भारतीय दल के सदस्य संदीप जांगड़ा ने इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। संदीप की उपलब्धि से ना केवल गांव, बल्कि जिला के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। इस बारे में जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन जिला भिवानी के महासचिव विनोद पिंकू ने बताया कि इटली के जेसोलो 12 से 14 मई तक विश्व पैरा एथलेटिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में जिला के गांव तिगड़ाना निवासी संदीप जांगड़ा ने 1500 मीटर दौड़ में 4 मिनट 23 सैकिंड के समय अंतराल में दौड़ पूरी करते हुए रजत पदक पर कब्जा किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा व भिवानी की मिट्टी खिलाडिय़ों को पैदा करने के लिए जाने जाती है। यहां के खिलाडिय़ों ने समय-समय पर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भागीदारी दिखाते हुए प्रदेश व देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल तक चमकाने का काम किया है, जिसकी बदौल भिवानी को खेल नगरी के नाम से जाना जाता है। पिंकू ने कहा कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी संदीप का भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। संदीप जांगड़ा की उपलब्धि पर राजेश ढंडा पूर्व राज्य प्रधान हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन, विरेंद्र घनघस, पूर्व महासचिव बलवान सिंह राजपाल तंवर, सोमदत्त शर्मा जिला प्रधान, जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा, रामपाल तंवर, विनोद बॉक्सर लोहारू, देवेन्द्र अत्रि, सुनील डीपीई तोशाम, अरविंद कौशिक डीपीई, जोगेंद्र पीटीआई, सुशील दहिया पीटीआई, मोतीलाल जांगड़ा, सुखदेव रंगा, रविंद्र तालू, दयानन्द डीपीई मानहेरू, जयबीर पीटीआई, गजानंद पीटीआई, रामपाल पीटीआई बहल, राजेन्द्र बल्हारा, राकेश प्रवक्ता बहल, रामचन्द्र पूनिया, ब्लॉक अध्यक्ष तोशाम कृष्ण सिंह, प्रवीण फौजी पीटीआई, अकाश नंबरदार, भोली मैनेजर, कुलदीप महेला ने बधाई दी।

Responses

Leave your comment