बर्खास्त पीटीआई की बेरोजगारी का मजाकर बनाकर उनके जख्मों पर नमक छिडक़ रही सरकार - मदनलाल सरोहा

वैन (हरियाणा ब्यूरो - भिवानी - 13.03.2023) :: हरियाणा प्रदेश में आज महंगाई व बेरोजगारी को लेकर आमजन त्राहि-त्राहि कर कर रहा है। प्रदेश के हालात ऐसे बने हुए है कि जिन युवाओं को रोजगार की राह अपनाकर समाज व देश की तरक्की में योगदान देना चाहिए, वो सडक़ों पर बैठे हुए है। यही नहीं पिछले 33 माह से प्रदेश भर में बर्खास्त पीटीआई अपनी बहाली की मांग को लेकर सडक़ों पर बैठे है, लेकिन प्रदेश सरकार उनकी बेरोजगारी का मजाक बनाकर उनके जख्म पर नमक छिडक़ने का काम कर रहे हैं। यह बात स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई को संबोधित करते हुए पीटीआई मदनलाल सरोहा ने कही। बहाली की मांग को लेकर जारी बर्खास्त पीटीआई का धरना वीरवार को 1002वें दिन भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए मदनलाल सरोहा ने कहा कि बर्खास्त पीटीआई अपने हकों की मांग को लेकर सडक़ों पर बैठे है, लेकिन प्रदेश के मुखिया अपनी कुर्सी बचाने के लिए बार-बार उनसे झूठे वायदे कर सिर्फ राजनीति करने में लगे हुए है, जो कि बर्खास्त पीटीआई के साथ भद्दा मजाक है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि किसी के घर रोजगार का चिराग जलाए, लेकिन प्रदेश के मुखिया उसे उल्ट कार्य करते हुए उस चिराग को पूरी तरह से बुझाने पर उतारू हो रहे है। बर्खास्त पीटीआई को बार-बार बहाली का आश्वासन देकर पीछे हट जाना, प्रदेश सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि प्रदेश के विकास की ओर ध्यान देते हुए बर्खास्त पीटीआई की बहाली करें। सोमवार को क्रमिक अनशन पर दिलबाग जांगड़ा, विजेंद्र सिंह, राजेश कुमार एवं अनिल तंवर ने की। इस अवसर पर मा. वजीर सिंह, रत्न जिंदल, सज्जन सिंगला, नरेश शर्मा, प्रताप सिंह, सुखदेव सिंह, महावीर सिंह, नरेंद्र सिंह धनाना, ईश्वर सिंह, संतोष देशवाल, उपासना वशिष्ठ, रामफल देशवाल, राममेहर, कपूर सिंह जाखड़, ओमपकाश दलाल, अनिल तंवर, कपूर सिंह जाखड़, परमहंस चौपड़ा, अमरनाथ धनाना, सुरेंद्र सिंह, जरनैल सिंह, राजेश संभ्रवाल, समाजसेवी रामबीर तिगड़ाना, सुनील जांगड़ा, राजेश कितलाना, राजपाल यादव सहित अनेक पीटीआई मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment