श्रावण मास के पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा से बरसती है महादेव की कृपा - श्रीमहंत

- श्रीमहंत डॉ. अशोक गिरी ने श्रद्धालुओं को बताया श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा का महत्व

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो - 18.07.2022) :: छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध भिवानी शहर में आज श्रावण मास के पहले सोमवार को भिवानी शहर बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा। सुबह-सवेरे से ही श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर में पहुंचे, जिसके चलते मंदिरों में खासी भीड़ देखी गई। इसी कड़ी में स्थानीय हालुवास गेट स्थित सिद्धपीठ बाबा जहरगिरी आश्रम में भी श्रावण के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने लाईनों में लगकर शिवलिंग पर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया तथा देश में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। श्रावण के पहले सोमवार का महत्व बताते हुए आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत जूना अखाड़ा डॉ. अशोक गिरी महाराज ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव को अति प्रिय माना जाता है तथा श्रावण मास के पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से भगवान शिव की कृपा बरसती है। श्रीमहंत ने कहा कि श्रावण के सोमवार का बहुत अधिक महत्व होता है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। सोमवार का व्रत करने से भगवान शंकर की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है। श्रावण माह के पहले सोमवार पर शिवलिंग की पूजा करने की विधि बताते हुए श्रीमहंत ने कहा कि सुबह जल्दी उठ कर स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें, जिसके बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें तथा सभी देवी- देवताओं का गंगाजल से अभिषेक करें व शिवलिंग में गंगाजल व दूध चढ़ाएं। भगवान शिव पर पुष्प व बेल पत्र अर्पित करे तथा आरती कर भोग भी लगाएं। पूजा विधि के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाए। श्रीमहंत ने बताया कि शिवलिंग की पूजा के दौरान पुष्प, पंच फल, पंच मेवा, रत्न, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें, तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, कपूर, धूप, दीप, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें। श्रीमहंत डॉ. अशोक गिरी महाराज ने कहा कि सावन के सोमवार को व्रत रखने व भगवान भोलेनाथ व मां पार्वती की आराधना करने से मनचाहा फल मिलता है। यही नहीं विवाह में आ रही बाधाएं, संतान सुख, धन लाभ, रोग से मुक्ति पाने के लिए सावन के सोमवार का व्रत बहुत लाभकारी माना जाता है। इस अवसर पर बाबा कैलाश गिरी, सुनील बौंदिया, प्रतीक, बसंत शास्त्री, विशाल पाठक, मुकेश सोनी, कार्तिक पंडित, शुभम सैनी, सोनू गुज्जर सहित अनेक श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Responses

Leave your comment