दादा-दादी दिवस के रूप में मनाया क्रिसमिस-डे

~ परिवार का सबसे बड़ा खजाना होते है दादा-दादी ~ प्राचार्या सुषमा शर्मा

हरियाणा (भिवानी - 25.12.2021) :: स्थानीय ऑकवुर्ड स्कूल में शुक्रवार को नन्हे बच्चों ने दादा-दादी, साथी एवं अध्यापकों के साथ क्रिसमस-डे बड़ी धूमधाम से एक अलग अंदाज में मनाया। क्रिसमिस-डे को दादी-दादी सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया। बच्चों ने प्रभू यीशू के जन्म से संबंधित कई नाटक तो प्रस्तुत किए, वहीं सेंटा क्लाज ने बच्चों को उपहार बांटे। सेंटा क्लाज के रूप में सजे छोटे-छोटे बच्चों ने सभी का मन मोहा। वही दादा-दादी के सम्मान में बच्चों ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। समारोह की शुरुआत स्वागत गीत के साथ हुई। कार्यक्रम में उत्साही दादा-दादी व पौत्र के नृत्य ने उपस्थित लोगों के साथ मनोरंजक बना दिया। इसके बाद प्राचार्य सुषमा शर्मा ने सभी अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर प्राचार्या सुषमा शर्मा ने कहा कि दादा-दादी परिवार का सबसे बड़ा खजाना होते है। एक प्रेमपूर्ण विरासत के संस्थापक, सबसे बड़े कहानीकार, परंपराओं के रखवाले होते हैं। दादा-दादी परिवार की मजबूत नींव हैं। अपने विशेष प्यार और देखभाल के माध्यम से दादा-दादी एक परिवार को दिल के करीब रखते हैं। इसीलिए उन्हे सम्मान देने के उद्द्ेश्य से क्रिसमिस-डे को दादा-दादी दिवस के रूप में मनाया गया। प्राचार्या ने कहा कि दादा-दादी दिवस बच्चों के साथ-साथ दादा-दादी के लिए एक यादगार दिन रहा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक दिनेश, अनामिका, मीनु, सुधा, रिंकी, किरण, महिपाल, हिमांशु सहित अन्य स्टाफ गण भी मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment