भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह को लेकर युवाओं में दिखा जोश

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो - 13.04.2022) :: आगमी तीन मई को स्थानीय महम गेट स्थित परशुराम मंदिर में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह को लेकर इन दिनों निमंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। निमंत्रण अभियान के तहत विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामीणों को समारोह में पहुंचने का निमंत्रण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को गांव बड़ाला में परशुराम युवा मंडल को जन्मोत्सव समारोह का निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर गोविंद शर्मा उमरावत व नितेश दीक्षित ने कहा कि तीन मई को आयोजित होने वाला जन्मोत्सव समारोह ऐतिहासिक होगा। इस दौरान प्रदेश भर से अनेक प्रबुद्ध लोग हिस्सा लेंगें। जन्मोत्सव समारोह को लेकर युवाओं में खासा जोश है। उन्होंने कहा कि भगवान किसी एक जाति विशेष के नहीं होते। इस तरह के कार्यक्रम हिंदु संस्कृति को बढ़ावा देने का काम करते है, जिससे समाज एक सूत्र में बंधता है। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जयंती समारोह में पहुंचकर भगवान का आर्शीवाद लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्मसव को ऐतिहासिक बनाने के लिए सर्व समाज के लोगों को आपसी भेदभाव मिटाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक मंच पर पहुंचना आना चाहिए। इस अवसर पर गांव बड़ाला के ग्रामीणों ने 500 साथियों के साथ कार्यक्रम में पहुंचने का आश्वासन दिया। इस अवसर हसरूप नंबरदार, अनिल भांजा, प्रदीप, सुखवीर, लाला, ललित, देवेंद्र, प्रीतम सोनी, खेलू, कालू, जयंत, दिनेश, साहिल, गोविंद, मोहित बाबा, मनीष, रोहित, साहिल, राहुल, उमेश, अभिषेक, शंकर धारेडू सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।

Responses

Leave your comment