वैन (भिवानी ब्यूरो, हरियाणा - 20.11.2023) :: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान सभा की तरफ से अपनी मांगों को लागू करवाने हेतु भिवानी जिले से सैंकड़ों किसान अपने साधन लेकर 26 नवम्बर को तीन दिन के महापड़ाव के लिए राजभवन चन्डीगढ पहुंचेंगे। यह जानकारी देते हुए किसान सभा भिवानी के प्रधान रामफल देशवाल ने बताया कि किसानों का यह महापड़ाव लाभकारी न्यूनतम सर्मथन मूल्य की संवैधानिक गांरटी लागू करने , बिजली का निजिकरण रोकने , किसान मजदूरो को कर्ज मुक्त करने , बुढ़ापा पैंशन 10 हजार लागू करने , लखीमपुर खीरी के किसानों को न्याय दिलाने , भिवानी जिले का बकाया पड़ा मुआवजा व बीमा क्लेम देने , पुरानी पैंशन बहाल करने , मजदूरों के चार कोड रद्द करवाने , डीएपी खाद व बीज प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने वास्ते यह महापड़ाव डाला जा रहा है। किसान सभा ने इस पड़ाव की तैयारी हेतु विभिन्न गांव बामला , नाथूवास , मिताथल , घुसकानी , धनाना व बडेसरा में सभाएं की गई , इन सभाओं को किसान सभा के नेता कामरेड ओम प्रकाश ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों-मजदूरों को इकट्ठा होकर सरकारों को अपनी ताकत का ऐसास कराना चाहिए , ताकि वह कारपोरेट धन्ना सेठों के पक्ष की नीतियों को छोड़कर मेहनतकश वर्ग के हित में वैकल्पिक नीतियां लागू करने पर मजबूर हो सके। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक ताकत किसानों के लिए लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य की संवैधानिक गांरटी देगी , बिजली का निजिकरण रोकेगी , मजदूरों के चार कोड रद्द करके पुराने श्रम कानून बहाल करेगी , किसान मजदूर का वोट आगामी लोकसभा चुनाव में उसे ही मिलेगा । आज के कार्यक्रम में किसान नेता नरेन्द्र धनाना , प्रताप सिंह सिंहमार , महाबीर फौजी , मजदूर नेता .सुखदेव पालवास , निर्मल नाथूवास , किसान नेता बीरबल नाथूवास , अशवनी मिताथत , धर्मबीर सिवाच , राजकुमार दलाल , कृष्ण धनाना बलबीर बडेसरा व राजसिंह कबाड़ी शामिल थे ।
Responses
Leave your comment