आगरा (06.06.2023) :: लोकप्रिय फिल्म स्टार दिशा पाटनी ने 'विश्व पर्यावरण दिवस' पर मथुरा स्थित वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में दो दिन बिताए और भारत में हाथियों की दुर्दशा के बारे में भी जाना। हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र घुमने के दौरान, दिशा पाटनी ने वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस टीम के साथ बातचीत की और हाथी अस्पताल और देखभाल केंद्र में रह रहे हाथियों की दिनचर्या और उनके उपचार के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की। दिशा पाटनी मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्म जगत में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। पशु प्रेमी, दिशा ने जानवरों की सुरक्षा और उनके हित के लिए हमेशा से ही आवाज़ उठाती आई हैं। 5 जून ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, ताकि दुनिया में पर्यावरण सम्बंधित समस्याओं के बारे में लोगों को अवगत कराया जा सके जिससे व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से प्राकृतिक आवास को संरक्षित करने में मदद मिल सके। एशियाई हाथियों के संरक्षण की लड़ाई में अपना योगदान देने के प्रयास में, दिशा पाटनी ने मथुरा स्थित वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में समय बिताया। उन्होंने हाथियों की दिल दहला देने वाली कहानियों के बारे में जाना, जिन्हें दशकों के दुर्व्यवहार और क्रूरता से बचाया गया था। बॉलीवुड स्टार ने स्वेच्छा से हाथियों के लिए फल और सब्जियां काटी, जिन्हें केंद्र में रह रहे हाथियों को उनके दैनिक आहार के रूप में वितरित किया गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश वन विभाग के सहयोग से वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस द्वारा संचालित भारत के पहले और एकमात्र हाथी अस्पताल में उपलब्ध अत्याधुनिक पशु चिकित्सा सुविधाओं को भी देखा। यहां उन्होंने देखा कि एन.जी.ओ के पशु चिकित्सक हाथियों को किस तरह लेजर थेरेपी और फुट केयर ट्रीटमेंट प्रदान करते हैं।
On Sun, May 11, 2025
On Sat, May 10, 2025