मंडलायुक्त सभागार में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई

वैन (सुनील अरोड़ा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 03.10.2024) :: मंडलायुक्त सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं मंडलायुक्त महोदया श्रीमती रितु माहेश्वरी ने गांधी जी और शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि व्यक्त की और कार्यक्रम की शुरूआत की। सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें नगर निगम कन्या विद्यालय के बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत नृत्य प्रस्तुती दी गयीं।

मंच से अपने विचार व्यक्त करते हुए मंडलायुक्त महोदया ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों और आदर्शों पर सिर्फ हमारा देश ही नहीं बल्कि दुनिया के और देश भी अनुसरण करते हैं, क्योंकि गांधी जी द्वारा सर्वसमाज के हितों को ध्यान में रखकर चलाये गये सभी अभियान आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। यही कारण है कि सुराष्ट्र की परिकल्पना को पूर्ण करने हेतु हम आज भी उनके आदर्शों पर चलते हैं। मनरेगा, ग्राम स्वराज्य, मेक इन इंडिया आदि योजनाएं गांधी जी के विचारों से ही प्रभावित हैं।

Responses

Leave your comment