52वीं श्री रामलीला महोत्सव का मंच पूजन विधिवत संपन्न

वैन (सुनील अरोड़ा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 01.10.2024) :: उत्तर मध्य रेलवे संस्थान आगरा कैंट पर आयोजित होने वाली 52वीं श्री राम लीला महोत्सव का आज सोमवार को मंच पूजन विधि विधान के हुआ। मंच पूजन गुरुजी पीके सेठी जी ने किया गया। 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली श्रीरामलीला का मंचन शुरू होने से पहले हवन कर मंच पूजन किया गया। उन्होंने कहा कि मैं पिछले कई वर्षों से इस रामलीला का मंच पूजन कर रहा हु। यहां भव्य श्रीरामलीला का आयोजन किया जाता है।

बता दे कि आगरा कैंट स्थित उत्तर मध्य रेलवे संस्थान पर तीन अक्टूबर से श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। रेलवे संस्थान की श्रीरामलीला मंचन के निदेशक मनोज सिंह ने बताया कि इस वर्ष 52वीं श्रीरामलीला का मंचन किया जा रहा है, हर वर्ष इसको ओर भव्य बनाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस श्रीरामलीला में रेलवे के कर्मचारी, स्थानीय कलाकार, उनके परिजन छोटे छोटे बच्चे बड़े उत्साह के साथ इस महोत्सव भाग लेते है। मंच संचालक राकेश कन्नौजिया ने कहा कि इस बार 52वीं भव्य श्रीरामलीला का आयोजन किया जा रहा है। यहां के रेलवे कर्मचारी ओर स्थानीय कलाकारों के द्वारा श्री रामलीला में अभिनय किया जाता है। उन्होंने बताया कि कम धनराशि में हम लोग इस लीला का मंचन करते है। इस बार स्थानीय कलाकारों ने ही रावण का पुतला बनाया है। उन्होंने आगरा डीआरएम का धन्यवाद किया जिनके प्रयास ओर सहयोग से इस बार पूरा मैदान रामलीला कमेटी को दिया गया।

Responses

Leave your comment