स्वदेशी अपनाओ-संस्कृति थीम के साथ दीपोत्सव 22 को

वैन (भिवानी - हरियाणा ब्यूरो - 19.10.2022) :: बदलते समय में चकाचौंध भरे जीवन से व्यक्ति की खरीदारी की प्रवृत्ति में बड़ा बदलाव किया है, जिसका असर त्यौहारों पर साफ तौर पर देखा जा सकता है। पहले जहां स्वदेशी सामान की खरीदारी के लिए भारी भीड़ का सामना करना पड़ता था, वही अब स्वदेशी सामान अपने खरीदारी को ही तलाशता रह जाता है। इसी कड़ी में लोगों को स्वदेशी सामान अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से श्री दक्ष प्रजापति नूनसर पार्क सोसायटी द्वारा 22 अक्तूबर को हालुवास गेट स्थित नूनसर पार्क में दीप महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसका थीम स्वदेशी अपनाओ संस्कृति बचाओ रहेगा। इस दौरान एक साथ 11 हजार दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए प्रजापति रत्न तंवर ने बताया कि दीप महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिध भवानी प्रताप पहुंचेंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद पूर्व उपप्रधान मामनचंद करेंगे। सान्निध्य जहरगिरी आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत जूना अखाड़ा डॉ. अशोक गिरी महाराज एवं बाल योगी महंत चरण महाराज का रहेगा। प्रजापति रत्न तंवर ने बताया कि दीप महोत्सव कार्यक्रम में बताया जाएगा कि दीप जलाने से एक तरफ जहां सनातन संस्कृति को जिंदा रखा जा सकता है, वही दूसरी तरफ पर्यावरण भी शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि दीप महोत्सव कार्यक्रम के दौरान मिट्टी के दीपक से वंदे मातरम, भारत माता की जय सहित विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बनाई जाएगी। इसके अलावा कुम्हार द्वारा लाईव मिट्टी के बर्तन बनाकर यह दर्शाया जाएगा कि एक मिट्टी के बर्तन बनने में कितनी मेहनत लगती है, जिसे हम नकार देते है। इस अवसर पर आशीष प्रजापति, आदित्य तंवर, आकाश तंवर, धोलिया, गोविंद, जतिन तंवर, पूनम तंवर भी मौजूद रहे।

Responses

Leave your comment