वैन (सुनील अरोड़ा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 01.06.2023) :: आगरा मथुरा रोड पर स्थित कीठम के जंगल में बुधवार रात को अचानक आग लग गई। सूखी घासमें लगाई गई आग कुछ ही देर में झाड़ियों और बबूल सहित अन्य पेड़ों तक पहुंच गई। आग को तेजी कई एकड़ में फैलता देख वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी में हड़कंप मच गया। उन्होंने दमकल को बुलाने के लिए फोन किया गया, लेकिन आग वाले उक्त स्थान तक पहुंच नहीं सकी। देर रात तक आग को काबू में करने में सफलता हाथ लगी, लेकिन अभी तक आग सुलग रही है। आग से कई वन्यजीव जलकर खाक होने की जानकारी है।
On Sun, May 11, 2025
On Sat, May 10, 2025