अतीक अहमद - अशरफ की गोली मारकर हत्या

वैन (सुनील अरोड़ा - झांसी/आगरा - उत्तर प्रदेश, 15.04.2023) :: मेडिकल कराने के लिए ले गए अशरफ और अतीक अहमद की गोली मारकर हत्याl मेडिकल कॉलेज के बाहर दोनों को मारी गयी गोलीl तीन बाहरी युवकों ने गोली मारी, तीनों को पुलिस ने पकड़ाl पुलिस के सामने हुई ताबड़तोड़ फायरिंगl करीब 10 राउंड हुई फायरिंग, सिपाही भी घायल, 2 हिरासत में, तीनों हमलावर मीडिया कर्मी के रूप में आए थे।

आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य तीनों हमलावरों ने भरी पुलिस कस्टडी के बीच में गोली मारकर की अतीक और उसके भाई अशरफ की मौत। दोनों जब मीडिया से बात कर रहे थे तभी सिर में गोलियों मारी। सीएम ने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाईl

Responses

Leave your comment