Menu
वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 25.11.2021) :: उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्व के सातवें अजूबे ताजमहल को निहारने आने वाले पर्यटकों को आज एक ऐसा तोहफा दिया जिसके लिए वह पिछले काफी समय से इन्तजार कर रहे थे। प्रदेश सरकार ने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई है। एएसआई इस सुविधा को जल्द ही पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराएगा। ताज परिसर में वाईफाई सुविधा का लाभ पर्यटक ताज भ्रमण के दौरान लगभग 20 से 25 मिनट तक कर सकेंगे। इस व्यवस्था से परिसर में आने वाले पर्यटक वाईफाई का प्रयोग कर सिर्फ और सिर्फ एएसआई की वेबसाइट ही देख पाएंगे जिसमे उनको इससे जुड़े सभी तथ्य आसानी से मिल सकेंगे।
On Wed, Jan 15, 2025