पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वालों को पेशी के बाद युवाओं ने लिया आड़े हाथों

वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 28.10.2021) :: वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तान की जीत होने पर जश्न मनाने वाले तीनों कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेशी के लिए दीवानी लाया गया, जहां पर तीनों कश्मीरी छात्रों को कुछ लोगों ने अपना निशाना बनाया। भारत माता के नाम के जयकारे लगाते हुए कुछ युवा वहां पहुंचे और आरोपियों के साथ न्यायालय के बाहर मारपीट शुरू कर दी। इस घटना से दीवानी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कश्मीरी छात्रों के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

पूरा मामला दीवानी परिसर के अंदर का है। पाकिस्तान की जीत पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले तीनो कश्मीरी छात्रों को आज पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया था। तीनो कश्मीरी छात्रों की पेशी के बाद जब उन्हें जेल ले जाने के लिए उन्हें कोर्ट से बाहर लाया गया तो वहा पहले से ही कुछ युवा मौजूद थे जिन्होंने तीनों कश्मीरी छात्रों को देख कर हमला बोला दिया। पुलिस की मौजूदगी में तीनों कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की गई पुलिस ने हमला करने वाले युवाओं से बचाकर उन्हें गाड़ी में बिठाया और ले जाने लगे तो आक्रोशित युवक जीप के पीछे भागते हुए आये नज़र।

Responses

Leave your comment