शार्ट सर्किट से लगी छप्पर में आग, नीचे सो रहे दो मासूम जिंदा जले

वैन (सुनील अरोड़ा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 07.06.2023) :: थाना बसई जगनेर के करहकी गांव में छत पर बने छप्पर में ऊपर से गुजर रही बिजली के तारों में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गयी। छप्पर में सोती दो मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। एक बच्चे की हालत गंभीर है।

मृत बच्चों के नाम तीन वर्षीय कनक और पांच वर्षीय वीनेश हैं। घटना दोपहर 12 बजे की है। वीरेंद्र के मकान की छत के ऊपर छप्पर में उनके तीन बच्चे सो रहे थे। ऊपर से निकलते तार में शार्ट सर्किट की चिंगारी छप्पर में गिरने से आग लग गई। उसमें सो रही सगी बहनों कनक और वीनेश की मौके पर मौत हो गई। मासूमों की मौत से माँ गीता का रो रोकर बुरा हाल है। वह बार बार बच्चों का नाम लेकर बेहोश हो जाती है।

Responses

Leave your comment