Menu
वैन (संदीप मिश्रा - रायबरेली, उत्तर प्रदेश) :: जनपद रायबरेली के जतुवा टप्पा में तैनात व्यापम घोटाले में लिप्त डॉ वीरेन्द्र मौर्य की मरीजो से दवाओं के नाम पर लूट के मामले को स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने लिया संज्ञान में , पत्र लिख कर जवाब मागने का भरोसा दिया है। वही चिकित्सा प्रभारी डॉ0 ब्रजेश कुमार ने व्यापम घोटाले में डॉ0 मौर्य की किसी प्रकार की संलिप्तता की विभागीय जानकारी से भी किया इन्कार है । यह जरूर कबूल किया कि मीडिया के माध्यम से व्यापम मामले में डॉ0 मौर्य के लिप्त होने की उन्हें भी जानकारी है। बताते चले कि रायबरेली जिले के जटुआ टप्पा में तैनात चिकित्सक डॉ वीरेन्द्र मौर्या ने अस्पताल में बाहर की दवाएं लिख कर सरकार की तमाम योजनाओं को जूते की नोक पर रख दिया है। मरीज को इलाज के नाम पर लुट रहा है और डॉ0 मौर्य अपने बैंक का बैलेंस मजबूत रहे हैं। जबकि सरकार लगातार सरकारी अस्पताल के डॉक्टरो से बाहर की दवाएं लिखने पर कार्यवाही का निर्देश दे रही है । इन सबके बावजूद डॉ0 मौर्य पर किसी भी कार्यवाही का डर नही दिखाई देता है। जिसका कारण यह है कि डॉ साहब पर व्यापम घोटाले जैसी जाँच चल रही है और इसमें ये साहब जेल भी जा चुके है। इन सबके बाद भी सरकार यदि भृष्ट अधिकारियों का सर्व करा रही है तो एक बार फिर सरकार की मंशा पर सवाल उठ सकते है । जब उसकी ही आस्तीन में ही सांप पल रहे है।
On Thu, Nov 7, 2024
On Fri, Sep 6, 2024
On Wed, Aug 28, 2024
On Wed, Jul 24, 2024