दबंगों की छेड़छाड़ और मारपीटा की दहशत से पलायन को मजबूर परिवार

वैन (नीरज परिहार - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक कर रही है। लेकिन महिलाओं के साथ उत्पीड़न के मामले प्रकाश में आरहे हैं।दबंगों की दबंगई देखने को मिल रही है, दबंगों द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ की गई विरोध करने पर महिला और उसके परिजनों को लात घूसो से बेरहमी से पीटा, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई,पुलिस की कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण दबंगों के हौसले बुलंद हैं, दबंगों की दहशतगर्दी से महिला और परिवार गांव से पलायन करने का फैसला लिया, और घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए।

दरअसल आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव धनियापुरा में दबंगों द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ एवं मारपीट का मामला प्रकाश में आया है, जहां महिला ने आरोप लगाया है कि 21 अक्टूबर बुधवार को महिला अपने घर से खेत पर जा रही थी तभी पुरानी रंजिश को लेकर रास्ते में दबंगों ने उसका रास्ता रोक लिया, हाथ पकड़कर छेड़खानी की जिसका महिला ने विरोध किया तो दबंगों ने मारपीट कर दी,शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ थाना बाह में शिकायत दर्ज कराई मगर आरोपियों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण हौसले बुलंद हो गए।दबंग शातिर व अपराधी किस्म के लोग हैं दबंगों द्वारा आए दिन महिला और उसके परिवार को परेशान कर सरकारी हैंड पंप से पानी तक भरने नहीं दिया जा रहा। धमकी से परिवार में दहशत में है, पीड़ित महिला ने परिवार सहित पलायन का फैसला लिया है, घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं। सोशल मीडिया पर मकान बिकाऊ के वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार से मामले की जानकारी की, पुलिस ने आरोपी दबंग द्वारा सरकारी हैंडपंप में डाली गई समरसेबल को तत्काल निकलवाया, पुलिस ने महिला एवं उसके परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Responses

Leave your comment