बारिश और ओलावृष्टि से कन्नौज में फसल को भारी नुकसान

बारिश और ओलावृष्टि से कन्नौज में फसल को भारी नुकसान वैन कन्नौज ब्यूरो (अलीमुद्दीन) :: तेज हवाओं के साथ बारिश से जनपद में कई जगह ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ जहां एक ओर मौसम खुशनुमा हुआ वही ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिससे किसानो की चिंता फिर बढ़ गई है। इस ख़राब मौसम की जानकारी जिला प्रसाशन को भी नहीं हुई जो समय रहते किसानों को अलर्ट किया जाता। फसलो में सबसे ज्यादा नुकसान सब्जियों व दालों को हुआ जिसके लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जनपद की तीनो तहसीलो के एस डी एम को बोला है कि जहाँ भी इस बारिश या ओलाबृष्टि से नुकसान हुआ है उनका सर्वे कराकर जो भी सरकारी सहायता होगी, दिलाई जायेगी। नुकसान का आंकलन करने के लिए जनपद की टीमे बराबर लोगो के सम्पर्क में है। वहीं फसलो को भारी नुकसान का अंदाजा भी लगाया जा रहा है।

Responses

Leave your comment