शिरोमणी अकाली दल और अन्य संगठन कैप्टेन सरकार के खिलाफ निकालेंगे रोष मार्च, नशे में डूबता पंजाब होगा मुद्दा

वैन (फरीदकोट ब्यूरो - गुरप्रीत सिंह) :: शिरोमणी अकाली दल के परमबंस सिंह बन्टी (रोमाना) की और से प्रेस वार्ता आयोजित कर पंजाब में नशे से हो रही नोजवानो की मौतों पर गहरी चिंता व्यक्त की गयी। कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा किये वायदे याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि जैसा कहा गया था हुआ ठीक उसके विपरीत। इस अवसर पर शिरोमणी अकाली दल और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे। रोमना ने कहा कि पंजाब में बीते दिनों लगातार नशे की ओवरडोज़ के कारण हो रही नौजवानों की मौतों का कारण सीधे-सीधे मौजूदा कैप्टन सरकार है। उनको अपना वायदा जो गुटका साहिब की कसम खा कर पंजाब से चार हफ्तों में नशा ख़त्म करने का किया था हम आज याद कराते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अब तो डेढ़ साल बीत चुका है परन्तु मौजूदा सरकार से नशे पर काबू नहीं पाया जा रहा है। इस मोके 2 जुलाई को फरीदकोट जिले की समूची लीडरशिप की तरफ से अपने कार्यकर्ताओं सहित कोटकपूरा से फरीदकोट तक पैदल रोष मार्च निकाला जायेगा। यह मार्च अकेले शिरोमणी आकली दल का नहीं बल्कि वह सभी इसके हिस्सेदार होंगे जो आज पंजाब की जवानी को नशे से बचाना चाहते हैं।

Responses

Leave your comment