मैडिकल कॉलेज में तोड़फ़ोड़ करने वालो पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर रही पुलिस

वैन (अलीमुद्दीन - कन्नौज, उत्तर प्रदेश) :: उत्तर प्रदेश के कन्नौज स्थित मेडिकल कॉलेज में महिला मरीज को दिखाने आए परिजनों और साथियों ने अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में विवाद कर दिया। मामला बढ़ने पर तीमारदारों ने कॉलेज पर पथराव शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेेड़ना शुरू किया। इस पर फिर उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में कोतवाल आमोद कुमार सिंह घायल हो गए। मामले में पुलिस ने 16 व्यक्ति नामजद किये व 25-30 व्यक्तियों को अज्ञात पंजीकृत कर तत्काल कार्रवाई करते हुए 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।
बता दें कि कन्नौज में राजकीय मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में देर रात सखौली की एक महिला को करेंट लगने पर भर्ती कराया गया। इसी दौरान महिला की मौत की अफवाह से तीमारदार भड़क गए और मरीज के साथ आये तीमारदार वहां मौजूद डॉ. से भीड़ गए। इससे मेडिकल कालेज कर्मियों व ग्रामीणों के बीच मारपीट होने लगी। मामले की जानकारी पर चार बोलेरो से ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर इमरजेंसी विभाग पहुंच गए। मेडिकल कॉलेज के हास्टल में मौजूद डॉक्टर व एम.बी.बी.एस. के छात्र एकजुट हो गए। दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। एक घंटे तक बवाल चलता रहा। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब ग्रामीणों को खदेड़ना चाहा तो ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। जिसमे कोतवाली प्रभारी आमोद कुमार सिंह पथराव में घायल हो गए। उपद्रवियों ने राजकीय मेडिकल कालेज चौकी पर खड़ी सरकारी जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मेडिकल कालेज की इमरजेंसी से लेकर मेन गेट तक कई खिड़की-दरवाजे तोड़ दिए गए। पुलिस ने फायरिंग की चेतावनी देकर ग्रामीणों को खदेड़ा। जबकि मामले में पुलिस ने बताया कि थाना तिर्वा पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 74/19 धारा 147/148/149/353/332/333/427/336 भा द वि तथा 3/4 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 75/19 धारा 147/148/149/353/332/333/427/336 भा द वि तथा 3/4 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम एवं 7 व C.L.A.Act बनाम 16 व्यक्ति नामजद व 25-30 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत कर तत्काल कार्रवाई करते हुए 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। तथा शेष की शिनाख्त कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Responses

Leave your comment