पिछले लगभग 10 सालों से गंदगी से जूझ रहे अम्बाला निवासी, कोई सुनवाई नहीं

व्यूज़ 24 (कुरुक्षेत्र ब्यूरो) :: अंबाला के सोडा गांव स्थित वासुदेव नगर में वाटर सप्लाई के पाइप लीक होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यहां पर पानी लीक होने की वजह से जो पानी इकट्ठा होता है उसमें गंदगी होने से मच्छर भारी मात्रा में पैदा होते हैं। इस वजह से यहां के लोग बिमारियों का शिकार हो रहे हैं।
आपको बता दें कि इस परेशानी का सामना स्थानीय निवासी पिछले लगभग 10 सालों से कर रहे हैं। अनेकों बार शिकायत भी की गई लेकिन स्थानीय निवासियों का कहना है कि कोई सुनवाई नहीं है और एक स्थानीय निवासी पृथ्वीराज सिंह की मौत भी इसी गंदगी में पनपे डेंगू मच्चर की मार से डेंगू होने की वजह से हुई थी।

Responses

Leave your comment