जी टी रोड के लिये नये बाई-पास मार्ग की मांग पर अड़े कन्नौज व्यापारियों का उग्र प्रदर्शन

वैन (अलीमुद्दीन - कन्नौज ब्यूरो) :: कानपुर से दिल्ली तक जी टी रोड को छः लेन का करने के लिये अधिग्रहीत की जा रही जमीन के विरोध में उत्तर प्रदेश के कन्नौज में व्यापारियों और किसानो ने अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जी टी रोड के लिये नए बाई-पास की मांग पर अड़े व्यापारियों ने हाइवे पर बनी सभी दुकानों को बंद कर उग्र प्रदर्शन किया और अपनी मांगो को लेकर 4 दिनों से अनशन पर बैठ हैं। वहीं दूसरी तरफ किसानो ने पुराने बाई-पास को ही रखने के लिए जोर दिया और अवैध कब्ज़ा किये हुए व्यापारियों से जमीने खाली कराने की अधिकारियों से गुहार लगाई है।
कानपुर से दिल्ली तक ऐतिहासिक जीटी रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव 12 साल पहले पास हो चुका था, लेकिन राजनितिक लड़ाई के चलते काम शुरू नही हो सका। अब जी टी रोड चौड़ीकरण के लिये हाईवे NH-91 पर काम शुरू कर दिया गया है। जी टी रोड को सिक्स लेन का करने के लिये जमीनो का अधिग्रहण शुरू हो चुका है। कन्नौज के छिबरामऊ में जी टी रोड के चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहीत की जा रही जमीन का विरोध व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने शुरू कर दिया है। अधिग्रहण के विरोध में बैठे अनशनकारियों की मांग है कि हाइवे के लिए सरकार नया बाई-पास बनाए। अनशनकारियों का कहना है कि जब तक नए बाईपास के लिए हामी नहीं भरी जाती तब तक अनशन जारी रहेगा। किसानो ने नए बाई-पास को ना बनाये जाने को लेकर एस.डी.एम. गौरव शुक्ला छिबरामऊ को ज्ञापन सौंपा गया। किसानो का कहना है कि पहले से बने बाई-पास के आसपास नगरपालिका छिबरामऊ के व्यापारियों की दुकाने अवैध रूप से कब्ज़ा कर बनाये हुये है जो चौड़ीकरण को लेकर जमीन ली जा रही है जिसका विरोध स्थानीय नगरपालिका के लोग कर रहे है वह उनका विरोध गलत है। पहले से बने वाईपास को ही बनाया जाये। अगर हमारी जमीनें नए बाई-पास के लिए ली गई तो हम किसी भी कीमत पर जमीन नहीं देगें बेशक हमारी जान चली जाये।

Responses

Leave your comment