मोसुल में आईएसआईएस के चंगुल में मारे गए भारतीयों को श्रद्धांजली

वैन (कन्नौज ब्यूरो - अलीमुद्दीन) :: भारतीय जनता पार्टी की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 3 दिन पूर्व में मोसुल में गायब चल रहे 39 भारतीय की हत्या की पुष्टी जैसे ही की तो विपक्ष ने सरकार को घेरना चालू कर दिया। साथ ही साथ जम्मू - कश्मीर में शहीद हुए जबानों का हवाला देते हुए कहा कि सरकार अपने मकसद में फेल होते हुए दिखाई दे रही है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में 39 गायब भारतीयों और कश्मीर में शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजली दी। 39 गायब भारतीयों और कश्मीर में शहीद हुये जवानों को लेकर सपा नेता और सांसद प्रतिनिधि नवाब सिंह यादव ने भाजपा की मौजूदा सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि सरकार कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठती? आखिर कब तक हमारे जवान शहीद होते रहेगें? हम लोग कब तक श्रद्धाजलि देते रहेगे । आखिर कब तक हमारे देश के जबान शहीद होंगे इसका सरकार को जबाब देना होगा। कार्यकर्ताओ में भाजपा सरकार के प्रति काफी आक्रोश है।

Responses

Leave your comment