केजरीवाल असली गौ भक्त, इनेलो, कांग्रेस और बीजेपी सीबीआई हैं - आम आदमी पार्टी

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: पलवल में जनसभा को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की मोदी के घोड़े को हमने दिल्ली में गधा बनाया था और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नकली गौ भगत हैं। अरविन्द केजरीवाल असली गौ भक्त हैं, उन्होंने इनेलो, कांग्रेस और बीजेपी को सीबीआई की संज्ञा दी।

पलवल के भिडूकी में आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष कर्ण डागर द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को सम्बोधित करने आप पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष नवीन जयहिन्द पहुंचे भिडूकी गाँव पहुँचने पर जयहिंद का जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर नवीन जयहिन्द ने बीजेपी कांग्रेस व इनेलो पर जमकर हमला बोलते हुए कहा की पिछले चुनाव में मोदी की हवा को दिल्ली में हमने रोका था और मोदी के घोड़े को गधा बनाकर भेजा था वही बीजेपी के ओमप्रकाश धनकड़ पर चुटकी लेते हुए कहा की चुनावों में धनकड़ ने कहा की हमारी सरकार बनते ही एक भी कंवारा नहीं रहेगा सभी का विवाह कराऊंगा। वहीं मनोहर लाल खट्टर को नकली गऊ भगत बताया कहा की 40 पैसे देते हैं एक गौ को, असली भगत तो केजरीवाल हैं जो 40 रूपए देते हैं। हरियाणा के लोग सीबीआई यानि सी - कांग्रेस, बी - यानि बीजेपी और आई का मतलब इनेलो। जनता इनसे तंग आ गई है जनता को नए विकल्प में आप पार्टी ही दिखाई दे रही है पंजाब में आप पार्टी कमजोर पर कहा की अभी पांच साल ही हुए है हमारी पार्टी को इसके बाद भी हम पंजाब विपक्ष में है और दो बार दिल्ली में सरकार बना चुके हैं अब हरियाणा में लोग इन पार्टियों से तंग आ चुके हैं और हरियाणा की जनता आप पार्टी पर विश्वास करेगी गठबन्धनं जयहिंद ने कहा की कांग्रेस व बीजेपी व इनेलो को उखाड़ने के लिए इन तीनो पार्टियों को छोड़कर जिसके साथ हमारे विचार मिलेंगे गठबंधन करने को तैयार है जींद के चुनाव को लेकर कहा की सभी दलों के नेता अपनी ही पार्टी के नेता को अन्दर खाने हराने में लगे हुए है हरियाणा में चुनावों में टिकट बाटने पर कहा हमारी पार्टी और पार्टियों की तरह टिकट बेचती नहीं हैं जैसे और पार्टी पांच करोड़ में टिकट बेचती है वही कांग्रेस व बीजेपी पर हमला करते हुए कहा की टोल टेक्स के नाम पर कांग्रेस व बीजेपी हफ्ता वसूल रही हैं हमारी सरकार आने पर अवैध टोल वसूली को हटाया जाएगा और दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में विकास किया जाएगा।

Responses

Leave your comment