शहीद संदीप के परिवार ने जताई सर्जिकल स्ट्राइक पर खुशी

व्यूज़ 24 (जोगेन्द्र सिंह - फरीदाबाद, हरियाणा) :: भारतीय वायुसेना द्वारा पीओके में की गई बमबारी को लेकर शहीद संदीप काली रमन के परिवार ने भारत सरकार और वायु सेना को सलाम किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें उम्मीद थी कि सरकार और सेना जरूर शहीदों की शहादत का बदला लेगी। लेकिन यह कार्रवाई अभी खत्म नहीं हुई है। जब तक शहीदों का गुनहगार जैश-ए-मोहम्मद का नामोनिशान नहीं मिट जाता तब तक शहीदों को भारत सरकार और सेना के जवानों की सच्ची श्रद्धांजलि नहीं होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सरकार और सेना मिलकर जैश-ए-मोहम्मद का खात्मा करेगी।

बता दें कि शहीद संदीप काली रमन जो कि फरीदाबाद के गांव अटाली के निवासी थे उन्हें पुलवामा में सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान शहादत प्राप्त हुई थी। आज उनके परिवार के साथ-साथ गांववासियों और देश को अपने शेर-ए-हिंदुस्तान पर गर्व है।

Responses

Leave your comment