एटीएम मशीन को काट माल साफ करने वाले पुलिस गिरफ्त में

वैन (साजन सैनी - मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) :: मुजफ्फरनगर की खतौली कोतवाली पुलिस ने ATM चोर गिरोह के चार बदमाशो को उस समय गिरफ़्तार किया जब देर रात चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाईक सवार चार लोगों को चैकिंग के लिए रोकने का ईशारा किया और उन्होंने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चारों बदमाशों सुमित, सुभम, सोभित और सर्वेश को गिरफ़्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक संदिग्ध बाईक, एक तमंचा, तीन चाकू ओर एटीएम को उखाड़ने के उपकरण भी बरामद किए। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नई मंडी कोतवाली क्षेत्र से एटीएम उखाड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। इस मामले में सी.ओ. खतौली आशीष प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में खतौली पुलिस बुआडा फाटक के पास चैकिंग कर रही थी। वहां पर एक बाइक पर चार लोग जा रहे थे। पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया और उनको पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक तमंचा और तीन चाकू बरामद हुए। जब उनसे गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया की यहाँ पर एक दुकान को काटना था और अगर यहाँ पर सफल नहीं होते तो नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक ATM को काटना था। इनके पास से ATM काटने के उपकरण भी बरामद हुए है।

Responses

Leave your comment