Menu
व्यूज़ 24 (साजन सैनी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) :: मुज़फ्फरनगर में सोमवार देर शाम दिल्ली-देहरादून राष्ट्रिय राजमार्ग 58 से चंद कदमो की दूरी पर उस समय पुलिस और शातिर बदमाशों के बिच मुठभेड़ हो गयी जब एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवको को पुलिस ने चैकिंग के दौरान रुकने का इशारा किया। इशारा देखते ही बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे, जिस पर पुलिस ने काउंटर फायरिंग कर एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया जबकि घायल बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मोके से फरार हो गया। आपको बता दें कि घटना मुज़फ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून राष्ट्रिय राज मार्ग 58 से लगे पचेंडा रोड की है जब आज देर शाम नई मंडी पुलिस गस्त के दौरान चेकिंग अभियान चला रही थी तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध युवको को पुलिस ने रोकना चाहा जिस पर बाइक सवार युवक पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबंदी कर बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी लेकिन पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर दोबारा फायरिंग कर दी पुलिस टीम द्वारा भी काउंटर फायरिंग की गयी जिसमे 25 हजार का इनामी बदमाश सोनू पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी अँधेरा का फायदा उठाकर मोके से रफूचक्कर हो गया फरार बदमाश की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस जंगल में कॉम्बिंग कर रही है। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल से पुलिस ने एक देशी तमंचा ,कारतूस और एक बाइक बरामद की है। बदमाश सोनू जनपद के थाना रतनपुरी मंसूरपुर व नई मंडी से वांटेड चल रहा था जिस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था।
On Thu, Nov 7, 2024
On Fri, Sep 6, 2024
On Wed, Aug 28, 2024
On Wed, Jul 24, 2024