Menu
वैन (ब्यूरो रिपोर्ट) :: आजकल विश्व में लगभग 200 से अधिक देशों में कोरोना महामारी के कारण हाहाकार मचा हुआ है। सभी देश अपने-अपने तरीकों से इस महामारी से निपटने में लगे हैं वहीं लगभग बुरी तरह अपने पैर पसाल चुकी इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई देशों ने लॉकडाउन (पूर्णबंदी) भी किया हुआ है जिसके चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। ऐसी ही पूर्णबंदी आजकल भारत में भी जारी है जो अभी तक के अनुसार 14 मार्च तक रहेगी। इसी बीच, भारतीय प्रधानमंत्री मोदी कई बार अपने देशवासियों को सम्बोधित कर चुके हैं। सम्बोधन के साथ ही पीएम मोदी इस महामारी के चलते घरों में ही रह भारतीयों से एकजुटता दिखाने का भी आग्रह करते हैं। इसी कड़ी में पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को घरों की बालकोनियों और छतों से ताली, थाली और शंख बजाने की अपील की थी जबकि बीते दिन यानि 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पीएम मोदी ने देश को फिर एकजुट होने के लिए कहा और सभी से अपने-अपने घरों के बाहर दीप जलाने का आग्रह किया। इस "दीप जलाओ" कार्यक्रम को भारत में अपार सफलता मिली और बिना किसी जात-पात के भेदभाव के सम्पूर्ण भारत में इसकी चमक देखी गई और इस चमक के आगे ऐसा प्रतीत हुआ मानो आज भारत में बेमौसम दीपावली मनाई जा रही हो। देखिये बिहार से रामा शंकर की यह ख़ास रिपोर्ट: -
On Thu, Nov 7, 2024
On Fri, Sep 6, 2024
On Wed, Aug 28, 2024
On Wed, Jul 24, 2024