यूं ही मिट जाएगा ताजमहल का नामों-निशान? क्योंकि सो रहा प्रशासन और सुरक्षा विभाग

वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: विश्व प्रसिद्ध आगरा के प्रसिद्ध ताजमहल में आये दिन नियमों की धज्जियां उड़ती नज़र आ रही हैं। ताजमहल की सुरक्षा में लगीं एजेंसियां और प्रशासन नियमों का पालन सही ढंग से नहीं कर पा रहा है या कहें सो रहा है।

ताजा मामला जो सामने आया है उसमे एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति खुलेआम नियमों को ताक पर रख उन्हें चुनौती देता नज़र आ रहा है। ताजमहल परिसर में सिगरेट पीते हुए पर्यटक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पर्यटक ताज परिसर में खुलेआम सिगरेट पी रहा है, जबकि नियम और कानून के तहत ताजमहल परिसर में किसी भी तरह से बीड़ी और सिगरेट पीने पर पूरी तरह पाबंदी है। वायरल हुआ वीडियो इस बात की पोल खोलता है कि ताजमहल पर सुरक्षा में चूक हो रही है, लिहाजा सवाल सुरक्षा एजेंसियों पर खड़ा होना लाजमी है।

देखना दिलचस्प होगा कि पिछले कई दिनों से निरंतर हो रही सुरक्षा की खामियां शासन और प्रशासन मिलकर कब तक समाप्त कर पायेगा या ऐसे ही किसी दिन ताजमहल को भी कोई पर्यटक के रूप में आकर चाकू या बम की नोक पर उड़ा तहस-नहस कर देगा?

Responses

Leave your comment