बॉलीवुड में हिंदू-मुसलमान साथ मिलकर रहते हैं और राजनीति से अभिनेताओं को दूर रहना चाहिए - साबू

वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: अनेक नाटकों में किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र सिंह उर्फ साबू आज ताज का दीदार करने आगरा पहुंचे। ताज का दीदार करने पहुंचे साबू के नाम से पहचान बना चुके जितेंद्र ने बताया कि वह अब तक 300 से ज्यादा नाटकों में किरदार निभा चुके हैं जिनमें चाचा चौधरी, अलिफ लैला, अलादीन का चिराग आदि किरदारों की भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब वह फिल्मों में किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। ताज का दीदार करने के बाद साबू ने ताज की नक्काशी व आगरा शहर की जमकर तारीफ की।

उधर, NRC, CAA व NPR के मुद्दे से कन्नी काटते हुए साबू बोले कि बॉलीवुड अभिनेताओं को इस मामले से व राजनीति से दूर ही रहना चाहिए। बॉलीवुड में चाहे हिंदू हो या मुसलमान सब एक साथ मिलकर रहते हैं। किसी के अंदर किसी भी प्रकार का मतभेद देखने को नहीं मिलता। अपनी बात में कहते हुए साबू ने कहा कि बॉलीवुड में कभी आपने हंगामा होते हुए नही देखा होगा। यह राजनीति है, राजनीति से अभिनेताओं को दूर ही रहना चाहिए।

Responses

Leave your comment