सैनिटाइजर छिड़काव अभियान के तहत दूसरे दिन किया एक दर्जन स्थानों पर छिड़काव

हरियाणा (भिवानी ब्यूरो) :: देश के प्रधानमंत्री व खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में नेता जी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति ने अपने बैनर के साथ भिवानी शहर में एक दर्जन स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया। खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार अवॉर्डी अशोक कुमार भारद्वाज ने शहर में अपने सैनिटाइजर जन सन्देश अभियान के दूसरे चरण में अनेक स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया। ताकि सेवाओं में लगे कोरोना योद्धाओं व जनता को कोरोना वायरस महामारी से सुरक्षित रखा जा सके। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवॉर्डी अशोक भारद्वाज ने कहा कि उनकी सामाजिक संस्थाएं इस विकट परिस्थिति में केंद्र व प्रदेश सरकार की हर मुहिम के साथ हैं। जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए उन्होंने अपने कदम बढ़ाए हुए हैं ।उन्होंने कहा कि खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत सरकार से खेल मंत्री की अपील पर प्रदेश भर में युवा साथी अनेक सेवाओ में लगे हुए हैं और भिवानी में भी चाहे गांव हो या शहर या कस्बा अनेक युवा संगठनों के प्रतिनिधि सेवाओं में लगे हुए हैं । राष्ट्रपति पुरस्कार अवॉर्डी अशोक कुमार भारद्वाज ने बताया कि शहर में सैनिटाइजर के छिड़काव के लिए भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने उनको 210 लीटर सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया है ।कहा कि अब तक वे शहर में अपनी मशीन द्वारा 30 लीटर सैनिटाइजर का छिड़काव कर चुके हैं। कहा कि वे सार्वजनिक स्थानों व चौक चौराहों बनी पुलिस पोस्ट व अन्य स्थानों पर प्राथमिकता देते हैं। कहां कि सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने 200 लीटर सैनिटाइजर उन्हें दिया है ताकि कोरोनावायरस के बढ़ते हुए कदम को इस प्रकार की सेवाओं के द्वारा रोका जा सके । कहा कि इससे पूर्व भी उन्होंने भिवानी शहर में अनेक स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया है । लोगों से अपील की जा रही है कि प्रधानमंत्री की 7 बातों को अमल में लाएं और अपने घरों पर रहे, यदि जरूरी हो तो मास्क लगाकर अपने घर से बाहर निकले। लोगों का अभिवादन करे तो हाथ जोड़कर करें । सोशल डिस्टेंस को अपनाएं और बुजुर्गों व जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए आगे रहें। साथ में उन्होंने अपने विश्व तंबाकू निषेध दिवस जन जागरण अभियान के तहत लोगों से नशों से दूर रहने की भी अपील की है।

Responses

Leave your comment