रेवेन्यू बार एसोसिएशन का भव्य शपथ ग्रहण समारोह विधिवत संपन्न

वैन (सुनील कुमार - हाथरस, उत्तर प्रदेश - 31.12.2021) :: बीते कल (दिनांक 30.12.2021) पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के क्रम में रेवेन्यू बार एसोसिएशन हाथरस का भव्य शपथ ग्रहण समारोह अधिवक्ता कक्ष में संपन्न हुया, जिसकी अध्यक्षता एल्डर कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता मनोहर लाल गौतम ने की व सफल संचालन मीडिया प्रभारी शशांक पचौरी एड ने किया,मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल प्रयागराज के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सदस्य मा.जानकी शरण पाण्डेय ,मा.अनुराग पाण्डेय सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ,विशिष्ट अतिथि के रूप में सिकंदराराऊ के विधायक मा.वीरेंद्र सिंह राणा,मुरसान ब्लॉक प्रमुख मा.रामेश्वर उपाध्याय एड.,डिस्ट्रिक्ट बार के पूर्व सचिव हितेंद्र सिंह "गुड्डू", वरिष्ठ अधिवक्ता के.के.दीक्षित एड.व जे.पी.जैसवाल मंच पर मौजूद रहे। दोनो मुख्य अतिथियों ने नवनिर्वाचित पादाधिकारियों को क्रमशः अध्यक्ष गिरीश गौड़,सचिव वेद प्रकाश सेंगर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीताशंकर मिश्र,कनिष्ठ उपाध्यक्ष ललित श्रोती,कोषाध्यक्ष अजय शर्मा,सह सचिव लवलेश कुमार सिंह, अंकेक्षक धीरेन्द्र बघेल को शपथ ग्रहण कराई तथा प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी शशांक पचौरी एड को मनोनीत किया गया,मुख्य अतिथि मा.जानकी शरण पांडेय ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज सभी वर्गों के हित में कार्य करता है और सभी को न्याय दिलाने का कार्य करता है, अधिवक्ताओं को कोई भी समस्या हो आधी रात सम्पर्क कीजिये, सभी अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान तत्काल कराया जाएगा,सदस्य बार कॉन्सिल उत्तर प्रदेश मा.अनुराग पाण्डेय ने कहा कि जब किसी भी वर्ग पर कोई समस्या आती है और पुलिस प्रशासन नही सुनता है तो अधिवक्ता ही सभी के काम आता है,जल्द ही अधिवक्ताओं की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी इस बारे में मा.मुख्यमंत्री जी से चर्चा हो चुकी है,सिकंदराराऊ विधायक मा.वीरेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि आप सभी अधिवक्ता विद्वान होतें हैं आपके बीच में आकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ, आपकी कोई भी समस्या हो लिखित में दे दीजियेगा सरकार के समक्ष आपकी बात को मजबुती से रखा जाएगा और समाधान कराया जाएगा,ब्लॉक प्रमुख मा.रामेश्वर उपाध्याय एड ने सभी नवनिर्वाचित पादाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि वे तो खुद अधिवक्ता हैं और हमेशा अधिवताओं के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा हूँ, सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर दुपट्टा उड़ाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया, शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से सर्व श्री एम.एम.गौड़,पी.डी. गौड़,प्रमोद गोस्वामी, राजू सिंह,मुन्नालाल निमेष,किशन सिंह राघव,रजनीश गौतम,राहुल वशिष्ठ, नितिन जैसवाल, विवेक कुलश्रेष्ठ, ब्रजकान्त बाबू,श्रीमती मिथलेश शर्मा,राजकुमार अग्निहोत्री, चंद्रशेखर शर्मा,के.के.शर्मा,अमन शर्मा,मुकेश कुमार, मनोज सिसोदिया, लाखन सिंह लार्ड,प्रेम सिंह,लीलाधर पिप्पल,जोधपाल सिंह,सुग्रीव सिंह राणा,विपिन वार्ष्णेय,नितिन यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे अंत मे चुनाव अधिकारी राकेश चौधरी व उपेंद्र पाठक में सभी का आभार व्यक्त किया।

Responses

Leave your comment