Menu
वैन (राजेन्द्र पाठक - पीलीभीत, उत्तर प्रदेश - 28.01.2022) :: पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र के देवा नदी पुल से पहले बदमाशों ने युवक को गोली मारकर लूट की घटना को दिया अंजाम जी हां आपको बता दें बरखेड़ा क्षेत्र के निवासी ग्राम पतरासा कुंवरपुर का अरविंद कुमार पुत्र ओमप्रकाश ग्राम शकतपुर अपनी ननिहाल जा रहा था वही रास्ते में पुल से पहले घात लगाए बैठे बदमाशों ने युवक पर गोली से हमला कर दिया और उसके पास से रुपये और बैग लैपटॉप छीन लिया वहीं आसपास गन्ना छीलने जा रहा है लोगों ने युवक की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे जिनको देखकर बदमाश भाग गए आसपास के लोगों ने एंबुलेंस द्वारा युवक को उपचार के लिए सीएससी बरखेड़ा भिजवाया युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया सूचना मिलने पर बरखेड़ा पुलिस के साथ ए एसपी पीलीभीत और अन्य कई थानों की भी पुलिस मौके पर पहुंच गई घटनास्थल पर ए एसपी पीलीभीत ने बताया जांच के लिए कई टीमें गठित की गई है जल्दी ही होगी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही।
On Thu, Jun 8, 2023
On Tue, Jun 6, 2023