वैन (सुनील कुमार - हाथरस, उत्तर प्रदेश - 31.12.2021) :: कस्बा के सिकतरा मार्ग स्थिति इत्र व्यापारी की वर्षों से बंद पडे हुए इत्र कारखाने में दो छापेमारी टीम के दस ग्यारह सदस्यों के द्वारा छापेमारी किए जाने के लिए डेरा डाल लिया है। कस्बा में छापेमारी होने से कस्बा व देहात क्षेत्र के इत्र व्यापारियों में खलबली मच गई। छापेमारी टीम के सदस्यों के आते ही इत्र व्यापारियों के द्वारा अपने अपने सामान को कारखाने बंद कर इधर उधर छिपाने में लगे रहे। हसायन कस्बा के सिकतरा महासिंहपुर मार्ग स्थिति कानपुर व कन्नौज के इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पप्पी जैन के वर्षों से बंद पडे हुए इत्र कारखाने में छापेमारी के लिए तीन लग्जरी व प्राइवेट वाहन संख्या यूपी 78 जीएन 1266 इनोवा,यूपी 80डीटी 6856, यूपी 80ईटी 1445 सफेद मारूति कार में पुलिस व छापेमारी करने वाली टीम के सदस्यों के द्वारा तड़के पहुंचकर छापेमारी करने के लिए डेरा डाल दिया। टीम के सभी सदस्यों ने अपने अपने वाहन इत्र कारखाने के बाहर खडे कर छापेमारी शुरू कर दी थी। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी।
On Sun, May 11, 2025
On Sat, May 10, 2025