पुलिस अधीक्षक ने किया गया परेड व पुलिस लाइन का निरीक्षण

वैन (अनूप कुमार - गोण्डा, उत्तर प्रदेश) :: पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री आर0के0 नैय्यर ने पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया तथा परेड में सम्मिलित आरक्षी उ0नि0 संजीव चौहान थाना इटियाथोक, पीआरबी 0879 के प्रभारी उ0नि0 रामकेवल, का0 छेदा लाल पुलिस लाइन ,का0 मोहम्मद सलीम ट्रैफिक पुलिस ,म0का0 ज्योत्सना पुलिस कार्यालय को अच्छा प्रदर्शन व बेहतरीन टर्नआउट पाए जाने पर एवं पीआरबी 3430 के चालक कांस्टेबल सुरेंद्रनाथ को वाहन की साफ-सफाई एवं बेहतर रखरखाव के लिए उत्तम प्रविष्टि दी। प्रशिक्षु आरक्षियों की परेड का भी निरीक्षण किया तथा उनके बेहतर प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया जिसमें क्वार्टरगार्ड, शस्त्रागार, जीडी कार्यालय, कैस कार्यालय, स्टोर रूम, परिवहन शाखा व आरक्षी आवास का निरीक्षण किया तथा पाई गई कमियों को तत्काल दूर करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। पुलिस लाइन परिसर की बेहतर साफ सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। तत्पश्चात पुलिस लाइन मेस का निरीक्षण किया तथा भोजन को चख कर उसकी गुणवत्ता जांची व मेस की बेहतर साफ-सफाई के लिए संबंधित को निर्देशित किया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन श्री जितेंद्र कुमार दुबे ,प्रतिसार निरीक्षक श्री कुलवीर सिंह, पीआरओ पु०अ० संजय कुमार तोमर, डायल 100 प्रभारी, यातायात प्रभारी, आरटीसी प्रभारी तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Responses

Leave your comment