पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय में अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की हुई समीक्षा

- आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

वैन (सुनील कुमार - हाथरस, उत्तर प्रदेश - 07.12.2021) :: पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री रूचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ, क्षेत्राधिकारी सादाबाद श्री बह्रम सिंह श्री सुरेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी चुनाव सेल, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी मौजूद रहे । इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गयी । इसके उपरान्त शराब माफियाओ को चिन्हित कर उनके विरुद्ध लगातार कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनपद में पकड़े गए शराब माफियाओं को चिन्हित कर गैंगस्टर एक्ट और धारा 14(1) के अंतर्गत उनकी सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के अन्तर्गत लगातार कार्यवाही जारी रखने हेतु सभी को निर्देशित किया गया और कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता ना बरती जाये । साथ ही हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की लगातार चैकिंग करते रहने तथा क्षेत्र के शातिर किस्म के अपराधी जिनके विरूद्ध अधिक मुकदमें पंजीकृत हो, उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्रों में पडने वाले संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो की मैपिंग की जाने हेतु सभी अधिकारीगणो को निर्देशित किया गया । साथ ही चुनाव हेतु प्राप्त होने वाले पैरा मिलिट्री फोर्स व अन्य फोर्स के ठहरने हेतु स्कूल/कॉलेजों का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया । अपने-अपने थानों पर शस्त्रों के रखरखाव, मरम्मत, साफ सफाई एवं दंगा निरोधी उपकरणों की उपलब्धता एवं उनकी क्रियाशीलता की जांच कर ली जाये । इसके अतिरिक्त आगामी चुनाव के दृष्टिगत अराजक तत्वों को चिन्हित करने एवं विगत निर्वाचनों के दौरान पंजीकृत अपराधों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर उनपर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया तथा सभी उपलब्ध संसाधनो की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि एक विशेष अभियान चला कर जनपद मे लम्बित वारंटो की तामील की जाए एवं अनावरित अभियोगों के निस्तारण, वाँछित अभियुक्तों, इनामियां व एन0बी0डब्लू0 के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा व गैंगस्टर आदि की कार्यवाही करने तथा जमानत पर छुटे, चोर, लूटेर, नकबजन आदि शातिर अपराधियों का सत्यापन करने हेतु निर्देश दिये गये । तत्पश्चात विवेचनाएं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण कर अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा बालिकाओं एवं महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, एंटी रोमियों टीम द्वारा अभियान को निरंतर जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानों के टॉप-10 अपराधियों के बारे में भी सभी थाना प्रभारियों से समीक्षा की तथा उनकी सतत निगरानी रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । जनपद में चोरी व लूट की घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु दिन व रात्रि गश्त व क्षेत्र भ्रमण पर पर्याप्त पुलिस बल लगाने, बैंक व पैसों के लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग करने तथा बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा अपराध नियंत्रण हेतु अपने –अपने थाना क्षेत्र में ऐसे स्थान चिन्हित कर लिये जायें जहाँ से अपराधियों का आवागमन की सम्भावना रहती हो।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि समय-समय पर उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार सम्पूर्ण जनपद में चलाये जाने वाले वाहन चैकिंग अभियान को अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ निर्धारित स्थानों पर ठीक तरीके से आने जाने वाले वाहनों की प्रभावी चेकिंग की जाये। चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार मोटरसाईकिल , बिना नम्बर प्लेट वाहन, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों को चैक कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाए । चैकिंग के दौरान अनावश्यक रूप से किसी महिला अथवा बुजुर्ग व्यक्ति को परेशान न किया जाए।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं एवं जनता से बेहतर समन्वय बना कर कार्य करें तथा सभी से अच्छा व्यवहार रखें । तथा थानो पर आने जाने वाले आगन्तुको से शालीनता के साथ उनकी शिकायतो को सुनकर समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये।

Responses

Leave your comment