आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे में 6 स्कूली छात्रों की गई जान, कई घायल

वैन (कन्नौज ब्यूरो - अलीमुद्दीन) :: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में छात्र और टीचर समेत 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। संतकबीर नगर से प्रभा देवी डिग्री कॉलेज के लगभग 550 छात्र एक दर्जन बसों में सवार होकर हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे थे। बस का डीजल ख़त्म होने पर दूसरी बस से डीजल निकाल कर डीजल टंकी में डाल रहे थे। इसी दौरान कुछ छात्र बस के उतरकर एक्सप्रेससवे पर घूमने लगे, तभी अचानक लखनऊ की ओर से आ रही रोडवेज की बस ने जोरदार टक्कर मार दी और खड़े छात्रों को रौंदती हुई निकल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्रों और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहाँ घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर क़रीब सुबह 3:30 बजे पीआरबी 1646 को सूचना प्राप्त हुई कि एक बस नंबर यूपी 58 T 5976 का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें डिग्री कॉलेज के बीटीसी, डीएलएड छात्र सवार हैं। प्रभा देवी डिग्री कॉलेज संतकबीर नगर से हरिद्वार टूर पर 12 बसों में करीब 550 छात्र जा रहे थे। कन्नौज जनपद के थाना तालग्राम क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यूपी 58 t 5976 बस में डीजल ख़त्म हो गया तभी बस चालक ने बस को एक्सप्रेसवे के किनारे खड़ा कर दूसरी बस का इंतजार करने लगे। दूसरी बस के आते ही बस से डीजल निकाल कर बस में डालने लगे इसी बीच छात्र बस से उतरकर एक्सप्रेससवे पर अपनी साइड पर घूमने लगे, तभी अचनाक लखनऊ की ओर से आ रही लाल रंग की रोडवेज ने खड़ी बस को टक्कर मारी और खड़े छात्रों को रौंदती हुई निकल गई। इस सड़क दुर्घटना में 6 लोगो की मौके पर मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पीआरबी 1646 पुलिस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सड़क दुर्घटना से ख़त्म होने वाले छात्र, टीचर व घायलों के नाम:- मृतक (1) महेश गुप्ता पुत्र कृष्णमुरारी निवासी संत कबीर नगर। (2) विजय पुत्र हीरालाल निवासी हजरा खलीलाबाद संतकबीरनगर। (3) मिथलेस पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी डकसरा संतकबीर नगर। (4) विशाल कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी शाहजनवा गोरखपुर। (5) अभय प्रताप पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी लवाई नगर खलीलाबाद संतकबीरनगर। (6) सतीश पुत्र रामपहर निवासी शकुलीन नाथनगर संतकबीरनगर। (7) इसकी शिनाख्त नही हो सकी। घायल (1) प्रमोद कुमार पुत्र उदयराज निवासी हरियावां मैदावाल बस्ती संतकबीरनगर। (2) चिंतामणि पुत्र राजाराम निवासी जुगाई संतकबीरनगर।

Responses

Leave your comment