इंस्टिट्यूट में हो रही ठगी पर पहुंची महिला पत्रकार से बदसलूकी; मूकदर्शक बन बाहुबलियों के पक्ष में देखती रही आगरा पुलिस

वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: सूबे के मुखिया अपनी हर बात में बेटी बचाओ की बात कहने से नहीं चूकते लेकिन सरकारी कर्मचारी और अधिकारी ही खुद अपने मुखिया की इस बात को झुठला रहे हैं। वीडियो में आप देखिये जब आगरा में विद्या के मंदिर यानि कि पढ़ाई के इंस्टिट्यूट में जब छात्रों के साथ अत्याचार हो रहा था तो उसको कवर करने पहुंची महिला पत्रकार को किस तरह इंस्टिट्यूट मालिकों ने बीच सड़क पर धमकाया और वहां खड़े आगरा पुलिस के कर्मचारी हंसते रहे और बाद में उसी महिला पत्रकार को समझते नज़र आये। जबकि कायदे से इन पुलिस वालों को उन बाहुबलियों को समझाना चाहिए था कि महिलाओं से बात करने का सलीका क्या होता है और क्यों नहीं वहां पढ़ने वाले बच्चों को उनके एडमिट कार्ड दिये जा रहे?

वाकई, इस वीडियो को देखने के बाद लगता है कि पुलिस कर्मचारियों पर सूबे के मुखिया की कही बात कोई असर नहीं कर रही।

Responses

Leave your comment