Menu
वैन (अंबुज मिश्रा - हरदोई, उत्तर प्रदेश) :: उत्तर प्रदेश के हरदोई में काली पट्टी बांधकर एंबुलेंस कर्मियों का प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों ने 17 जनवरी से सेवाएं बंद करने चेतावनी भी दी है। एंबुलेंस कर्मचारियों ने बताया कि अगर उच्च अधिकारियों के द्वारा हम लोगों का वेतन समय से नहीं आया तो हम लोग 16 जनवरी तक काली पट्टी बांधकर हड़ताल जारी रखेंगे साथ ही 17 जनवरी से एंबुलेंस सेवाएं बिल्कुल बंद कर देंगे। जिला स्तरीय हम लोग दिन-रात कड़ी मेहनत करके दिन रात अपने होम जनपद से दूर रहकर मेहनत करते हैं क्या हमें समय से वेतन भी नहीं मिल सकता मानदेय इतना कम है कि मजदूरों का भी हम लोगों से ज्यादा मानदेय बन जाता है। फिलहाल हरदोई जिला अधिकारी पुलकित खरे से मिलने के बाद जिला अध्यक्ष अनिल अवस्थी ने बताया कि जिला अधिकारी हरदोई ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा अब देखने वाली बात यह होगी कि जीवीके कंपनी के उच्च अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेते हैं या मामला यूं ही दबकर रह जाएगा? हड़ताल के नाम पर आए दिन इसी तरीके से काम बंद करना होगा 102 एंबुलेंस के कर्मचारियों को।
On Thu, Nov 7, 2024
On Fri, Sep 6, 2024
On Wed, Aug 28, 2024
On Thu, Jun 6, 2024