हमारे पास मोदी है, हम जीतेंगे प्रदेश की सभी 10 सीटें - मनोहर लाल खट्टर

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: हरियाणा के गुरूग्राम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए राव इन्दरजीत सिंह के पक्ष में वोट मांगे और काग्रेस पर जमकर वार किया। खट्टर ने लोगों से देश कि लिए राव इन्द्रजीत सिंह को जीताने की अपील की। मुख्यमंत्री गुरुग्राम विधानसभा में पंजाबी कार्ड खेलते नजर आए क्योंकि गुरग्राम को पंजाबी बहुल क्षेत्र माना जाता है। मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम विधानसभा में रहने वाले सभी लोगों से अपील की कि आने वाली 12 मई को बी.जे.पी. के पक्ष में वोट करें ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में यही नहीं बल्कि हरियाणा की सभी 10 सीटें आ जायें। राव इंदरजीत ने भी लोगों से कहा है कि गुरुग्राम विकास की बुलंदियों पर जा रहा है; कुछ ऐसे काम और रह गए हैं जिन्हें बहुत जल्द पूरा किया जायेगा।

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता या नेता खुद राहुल गांधी के नाम पर वोट मांगना नहीं चाहते क्योंकि उन्हें पता है कि राहुल गांधी के नाम पर वोट मांगने से जो वोट मिलने वाले हैं वह भी नहीं मिलेंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोप के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट नहीं मानेंगे तो किसके नाम पर मांगेंगे?

क्या बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर?

- सभी को मतदान जरूरी करना चाइए, मत सभी का अधिकार है।
- देश में मोदी सरकार बनेगी, लोगों में मोदी को लेकर उत्साह
- सरकार भारतीय जनता पार्टी की बहुमत की बनेगी
- पहले मतदान फिर जलपान, पहले मतदान फिर कन्यादान
- बीजेपी ने बूथ लेवल पर काम किया है और भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता मजबूत है
- 2019 का चुनाव राष्ट्रीवाद का चुनाव है, देश की सुरक्षा प्रथम कार्य है
- कांग्रेस ने भारत की सेना पर सवाल उठाए हैं, यह करके कांग्रेस ने अपने लिए गड्ढे खोदे हैं
- टुकड़े टुकड़े गैंग ने देश के साथ धोखा किया
- 370 हटाना हमारा कर्तव्य, कश्मीर में लोग त्रस्त, हल निकालेगी बीजेपी
- अभी तो कांग्रेस के गड्डों को भरा है, अब विकास कार्यों की झड़ी लग जायेगी
- जल्द ही पुराने शहर को मेट्रो से जोड़ा जाएगा
- कांग्रेस के पास कोई नेता नही जिसपर वो वोट मांग सके
- कांग्रेस के लोग राहुल के नाम पर वोट मांगेंगे तो मिलने की जगह कट जायेंगी
- हरियाणा में इस बार हम 10 की 10 सीट जीतेंगे
- कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है, इस बार भी ये ईवीएम को खराब बताएंगे

Responses

Leave your comment