Menu
- योगी यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने आगरा जिला मुख्यालय के बाहर फिल्म निर्माता प्रकाश झा एवं अभिनेता बॉबी देओल के पुतलों को किया आग के हवाले वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 26.10.2021) :: योगी यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आगरा जिला मुख्यालय के बाहर आश्रम वेब सीरीज के निर्माता प्रकाश झा एवं फिल्म अभिनेता बॉबी देओल पर हिंदू धर्म का दुष्प्रचार एवं साधु संतों के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर उनके पुतलों को आग के हवाले किया। आश्रम वेब सीरीज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अब सड़क तक आ पहुंचा है। आपको बता दें कि विगत दिवस पूर्व मध्य प्रदेश के भोपाल में शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा फिल्म निर्माता प्रकाश झा पर स्याही फेंक दी गई थी एवं शूटिंग के दौरान कर्मचारियों के साथ मारपीट एवं गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी वहीं अब आगरा में योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर के आव्हान पर एवं युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ता रावली महादेव मंदिर पर एकत्रित हुए जहां से फिल्म निर्माता प्रकाश झा एवं अभिनेता बॉबी देओल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के गेट पर जा पहुंचे जहां उन्होंने प्रकाश झा एवं बॉबी देओल के पुतलों को फूंक आक्रोश व्याप्त किया । साथ ही उत्तर प्रदेश में वेब सीरीज आश्रम को बेन कराने एवं कार्यवाही की मांग करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा । यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर का कहना था फिल्म निर्माता प्रकाश झा एवं अभिनेता बॉबी देओल ने आश्रम वेब सीरीज के माध्यम से हिंदू धर्म का दुष्प्रचार किया है साथ ही बहुसंख्यक हिंदू समाज की भावनाओं को आहत किया है और वेब सीरीज में साधु संतों के खिलाफ जो दिखाया गया है उससे समस्त संत समाज के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है भारत सन्यासियों की संतों की तपस्वीओं की भूमि है संतों के खिलाफ इस प्रकार के कृत्य को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । वहीं आगे कहा कि वेब सीरीज का नाम आश्रम ही क्यों रखा गया है किसी अन्य धर्म के नाम पर क्यों नहीं रखा गया ,बार बार बॉलीवुड कलाकारों द्वारा हिंदू धर्म ,संत समाज एवं हिंदूओ को ही क्यों बदनाम किया जाता है साथ ही अजय तोमर ने चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती पर आश्रम जैसी वेब सीरीज की शूटिंग नहीं होने देंगे अगर कहीं से भी ऐसी सूचना आई तो फिल्म निर्माता प्रकाश झा और बॉबी देओल को बीच चौराहे पर जूतों से मारा जाएगा । वही महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़ का कहना था की बॉलीवुड हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए लंबे समय से एक षड्यंत्र के तहत कार्य कर रहा है ऐसा कोई पहला मामला नहीं है पूर्व में भी ऐसी कई मूवी और वेब सीरीज बनाई गई है जो कहीं ना कहीं हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं लेकिन अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि हिंदू जागरुक हो चुका है।
On Thu, Nov 7, 2024
On Fri, Sep 6, 2024
On Wed, Aug 28, 2024
On Thu, Jun 6, 2024