दिल्ली वाली "आप" की सरकार से सीख ले "बीजेपी" लगायेगी गुरुग्राम के स्कूलों की नैया पार

- गुरुग्राम में दिल्ली की तर्ज पर होगा स्कूलो का निर्माण

- एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों की बिल्डिंग का होगा विस्तार

- कण्डम स्कूलों की बिल्डिंग का शिक्षा विभाग ने भेजा बजट

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: गुरूग्राम के सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग और कैंपस अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तर्ज पर होंगे, जिसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से बजट की मांग की गई है। यह मांग गुरूग्राम के विधायकों द्वारा दी गई स्कूलों की लिस्ट के बाद तैयार की गई है।

देश की राजधानी और आम आदमी पार्टी के शिक्षा के मॉडल को अब गुरूग्राम में भी लागू करने की कोशिशे की जा रही है। इसमें सबसे पहले उन स्कूलों को चुना गया है जिनकी बिल्डिंगे कंडम हो चूकी हैं। ऐसे स्कूलों की लिस्ट में विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र से एरिया से उन स्कूलों को चुना है जिनकी बिल्डिंग कंडम हो गई है या स्कूल किराये के कमरों में चल रहे हैं। गुरूग्राम के चारों विधायकों की लिस्ट के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से सरकार को बजट की लिस्ट दी गई है।

इस लिस्ट में गुरूग्राम के चारों ब्लॉकों के एक दर्जन से ज्यादा स्कूल शामिल हैं, जिनकी बिल्डिंग और स्कूल कैंपस को दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तर्ज पर बनाने की कोशिशें की जा रही हैं ताकि सरकारी स्कूलों के बच्चों को एक बेहतर माहौल में शिक्षा दी जा सके। इनमें से आधा दर्जन स्कूलों की बिल्डिंग और कैंपस के लिए करोड़ों का बजट भी हरियाणा सरकार पास कर चूकी है। जल्द ही बिल्डिंग बनाने का काम भी शुरू कर दिया जायेगा।

बहराल दिल्ली शिक्षा के मॉडल को गुरूग्राम में अपनाने के बाद जहां एक तरफ गुरूग्राम के स्कूलों के हालात सुधरेंगे तो वहीं सरकारी स्कूलों के बच्चों को अब अच्छी शिक्षा के उज्जवल भविष्य के सपने भी साकार होने की उम्मीद बढ गई है।

निम्नलिखित स्कूलों की सबसे पहले गुरूग्राम में काया पलट होने जा रही है: -

- गुड़गांव ब्लॉक में ओमनगर प्राइमरी गवर्नमेंट स्कूल
- पुलिस लाइन गवर्नमेंट स्कूल
- शिवजी पार्क गवर्नमेंट स्कूल
- झाड़सा प्राइमरी स्कूल
- नरसिंहपुर गवर्नमेंट स्कूल
- सोहना ब्लॉक में सांप की नगली मिडिल स्कूल
- प्राइमरी सोहना बॉयज स्कूल

Responses

Leave your comment