कंटेनर खराब होने की वजह से गौवंश की बची जान


गोवंश भरा कंटेनर खराब होने के बाद बुग्गावाला पुलिस ने पकड़ा, जांच पड़ताल शुरू, थाना पुलिस की लचर व्यवस्था का फायदा उठा रहे गोवंश तस्कर राजीव शर्मा ब्यूरो सहारनपुर बिहारीगढ़/बुग्गावाला देहरादून की तरफ से सहारनपुर ले जाये जा रहे दिल्ली के एक कंटेनर में ठूस ठूस कर भरे हुए गोवंश को आशारोडी, मोहण्ड चौकी, के अलावा बिहारीगढ़ पुलिस भी पकड़ नहीं पाई, थाना बुग्गावाला क्षेत्र के अमानतगढ़ गांव में जाकर कंटेनर खराब हुआ तो ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया चालक मौके से फरार है। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल से गोवंश की तस्करी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा पुलिस की लचर व्यवस्था का फायदा उठाकर गौ तस्कर नए नए तरीके खोज रहे है आज दिल्ली से देहरादून कोई सामान उतार कर बंद कंटेनर चालक ने खाली गाड़ी में गोवंश लादकर सहारनपुर की तरफ ले जाने के लिए ऐसी चालाकी दिखाई कि क्लेमनटाउन थाने की आशारोडी पुलिस चौकी पार कर मोहण्ड के बाद बिहारीगढ़ थाना पुलिस की दामोदराबाद गांव के समीप सोलानी नदी के पुल पर खड़ी पुलिस पिकेट को भी चकमा दे दिया। गोवंश से भरी गाड़ी सोलानी नदी का पुल पार करते ही अमानतगढ़ गांव में घुसते ही खराब हो गई गाड़ी से आ रही बदबू से लोग इतने परेशान हुए कि उन्होंने शक के आधार पर बुग्गावाला थाना पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी का गेट खोल कर देखा तो उसके अंदर करीब नौ गोवंश भरे थे। अमानातगढ़ पुलिस चौकी पर ले जाकर जांच पड़ताल की तो सभी गोवंश मर चुके थे सिर्फ एक ही जिंदा निकला, कंटेनर चालक मौके से फरार है बुग्गावाला थाना पुलिस ने आजादपुर मंडी नई दिल्ली के फोन नंबर पर गाड़ी मालिक से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है।
<
>

Responses

Leave your comment