गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनज़र की गई फुल ड्रेस रिहर्सल

वैन (राजीव मेहता - गुरदासपुर, पंजाब) :: गुरदासपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। जिस दौरान पंजाब पुलिस के बॉर्डर रेंज आईजी सुरिंदर पाल सिंह परमार ने तिरंगा लहराने की रस्म अदा की। मोके पर डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्वल और एस एस पी स्वर्णदीप सिंह भी मज़ूद रहे। 26 जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में पंजाब के राज्यपाल वी पी बदनौर मुख्य अतिथि रहेंगे और तिरंगा फहराएंगे। इस दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस समेत 19 टुकड़ियां शामिल होंगी। कार्यक्रम में सभ्याचार का हर रंग देखने को मिलेगा। साथ ही सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जा चुके हैं। इन सबको लेकर इन दिनों ड्रोन पर भी सख्त पाबन्दी लगा दी गई है।

राज्य स्तरीय समारोह में सलामी रसम के दौरान पंजाब,हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस के टुकडीओं की आगवाही ASI रंजिन्दर कुमार, अमरीक सिंह,इंदरजीत सिंग की तरफ से की जायगी। बैंड आर्मी और पंजाब पुलिस का संयुक्त रहेगा। कोरिओग्राफी आर नानक पार नानक शब्द पर की जायेगी। जिले में सुरक्षा वयवस्था चाकचौबंद कर दी गई है। इसके साथ ही जिले भर में ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंधी के जिला प्रसाशन ने हुक्म जारी कर दिए गए है।

Responses

Leave your comment