करोड़पति कचौड़ी वाले ने आईटी की जांच से बचने के लिये उठाया यह कदम

वैन (मुकेश सिंह - अलीगढ़, उत्तर प्रदेश) :: पिछले दिनों आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान देशभर में चर्चित हुए उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ के करोड़पति कचौड़ी वाले ने अपनी दुकान के नाम में परिवर्तन कर दिया है। मुकेश कचौड़ी वाले के बजाय अब दुकान का नाम कृष्णा कचौड़ी के नाम पर कर दिया है। जीएसटी में कृष्णा कचौड़ी के नाम से पंजीकरण भी करा लिया गया है। जीएसटी अफसरों की कार्रवाई के दौरान मुकेश कचौड़ी वाले का पंजीकरण नहीं था।

वाणिज्य कर विभाग की टीम ने 20 जून को नई बस्ती स्थित मुकेश कचौड़ी वाले की शिकायत पर जांच की थी, जिसमें लाखों की सेल का मामला सामने आया था। वाणिज्य कर विभाग ने दुकानदार को नोटिस दिया था। मुकेश कचौड़ी वाले ने पहले तो जीएसटी में पंजीकरण कराया था और अब दुकान का नाम बदल लिया है।

क्या दुकान का नाम बदलने के पीछे मकसद जांच में राहत पाने के लिए किया गया है? हालांकि एसआइबी के डिप्टी कमिश्नर आरपीएस कौंतेय ने बताया कि फर्म का नाम बदलने से जांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जिस तारीख में जांच हुई है, उस दौरान क्या स्थिति है उसी को आधार मानकर आगे की कार्रवाई होगी।

Responses

Leave your comment