प्रतिभाओं को विश्व पटल पर दर्शाने के लिये डायनेमिक फैशन स्टूडियो की पहल

वैन (मुकेश कुमार - अलीगढ़, उत्तर प्रदेश) :: उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिये अलीगढ़ शहर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष डायनेमिक फैशन स्टूडियो द्वारा सितम्बर फैशन इवेन्ट के नाम से कार्यक्रम का भव्य आयोजन कराया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवक-युवतियों के लिए देवत्रय हॉस्पिटल के पास, डी स्टार डॉन्स ऐकेडमी रामघाट रोड स्थित ऑडिशन लिया गया। कार्यक्रम के आयोजक यशवनी राज सिंह ने बताया कि डायनेमिक फैशन स्टूडियो का हर संभव प्रयास अलीगढ़ की प्रतिभाओं को दुनिया में एक नई पहचान दिलाने का है। जो युवा अपने हुनर को किसी के सामने नहीं ला पाते ऐसे युवाओं की प्रतिभा को डायनेमिक फैशन स्टूडियो के मंच पर इक्कीस सितम्बर को दर्शाया जाएगा। ऑडिशन में लगभग साठ प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य सदस्य जुबैर के साथ-साथ ऑडिशन लेने वाली टीम चारु चौहान, मो.जाबिर, इशिका, पूनम कौशिक, विकाश खांडे, कोरियोग्राफर व सचिन कॉमेडियन, आकिब अली के साथ-साथ डायनेमिक टीम के अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।

Responses

Leave your comment